ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री उपमुख्य मंत्री सहित केंद्र और राज्य के कई मंत्री गुरुवार को जोधपुर आएंगे
विवेक विहार थाना पुलिस ने बताया कि बालोतरा जिले के पचपदरा थानान्तर्गत खेत गांव निवासी विशनाराम पुत्र दानाराम भाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई पुखराज विवेक विहार क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से निकल रहा था। तब अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।