ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। बनाड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल पटरियों को पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पिता की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
बनाड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि रावर की ढाणी कापरडा निवासी 19 वर्षीय कुलदीप पुत्र सहीराम विश्नोई बनाड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पटरियां पार कर निकल रहा था।
अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पिता सहीराम विश्रोई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।