जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री का सामान चुराने वाला पकड़ा
- बैग से एप्पल का टैब/आईपेड सोने के टॉप्स आदि हुए थे चोरी
- आरोपी खुद का सेकंड एसी में रिजर्वेशन करवाता था
जोधपुर(डीडीन्यूज),जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री का सामान चुराने वाला पकड़ा। राजकीय रेलवे पुलिस ने जम्मूतवी एक्सप्रेस से महिला का लगेज चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया है। इसमें यात्री रेणु कंवर ने रिपोर्ट दी थी।
इसमें बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस से वह बीकानेर से पिंडवाड़ा के लिए यात्रा कर रही थी। इस बीच जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उसका ट्रॉली बैग चोरी हो गया। जिसमें एक एप्पल का टैब/आईपेड एक जोड़ी सोने के टॉप्स सहित कुछ चांदी के आइटम और महंगी पौशाकें थे।
फायरिंग करने के आरोपियों की संपत्ति होगी फ्रिज
जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि इस मामले में डीडवाना-कुचामन के मारोठ स्थित दर्जियों-सुनारों का मोहल्ला निवासी सुशील जैन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपना खुद का सेकंड एसी में रिजर्वेशन करवाकर रात में गहरी नींद में सोए हुए यात्रियों का बैग,पर्स चुराकर अगले स्टेशन पर उतर जाता था।