Doordrishti News Logo

मोबाइल टूटने का झांसा देकर पर्यटकों से ठगी करने वाला शख्स पकड़ा

  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस
  • शांतिभंग में गिरफ्तार
  • माफी मांगी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मोबाइल टूटने का झांसा देकर पर्यटकों से ठगी करने वाला शख्स पकड़ा। शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती के पास का एक वीडियो आज वायरल हुआ। एक युवक ने पर्यटकों की कार को रुकवाया और मोबाइल टूटने का झांसा देकर रुपए ऐंठने लगा। कार में चालक ने माफी भी मांगी और रुपए देने को राजी हो गया मगर स्थानीय युवक उसे गाड़ी में तोड़फोड़ की धमकी देने लगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को रात तक शांतिभंग में पकड़ लिया। आरोपी ने खुद के किए पर पछतावा भी जताया और सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि आज दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक शातिर पर्यटकों की कार को रुकवा कर चालक को मोबाइल तोड़े जाने के लिए धमका रहा था और रुपए मांग रहा था। उसने कार में तोड़फोड़ की धमकी दी थी और खुद को वाल्मिकी समाज का बताया था।

थानाधिकारी लखावत ने बताया कि हरकत में आई पुलिस की टीम ने रात को आरोपी युवक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित धर्मशाला के सामने रहने वाला गौरव उर्फ राहुल उर्फ सेंकी सैन को पकड़ा है।

करवड़ में पकड़ा तस्कर कार में मिला 28 पैकेट अफीम का दूध

युवक ने मांगी माफी 
रात को आरोपी से मीडिया ने बात की तो उसने नशे की लत पूरी करने के लिए हरकत करना बताया। ऐसा दुबारा नहीं करेगा और माफी भी मांगी है। इधर थानाधिकारी दिनेश लखावत के अनुसार उसे शांतिभंग मेें पकड़ा गया है। कोई शिकायत या रिपोर्ट मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। वीडियो की भी जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी घटनाएं 
शहर में ऐसी घटनाएं पहले भी हो रखी है। एमडीएम अस्पताल रोड पर मोबाइल टूटने का बहाना कर मरीज के परिजनों से रुपए ऐंठ जाने की बात सामने आई थी। बदमाश राह चलते लोगों से टकराता और मोबाइल टूटने का कहकर रुपए ऐठता था। बाद में शास्त्रीनगर पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी था।