भूल से पीया कीटनाशक अस्पताल में मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भूल से पीया कीटनाशक अस्पताल में मौत।निकटवर्ती लूणी स्थित उत्तेसर गांव में एक युवक ने अपने घर पर भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से लूणी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
लूणी पुलिस ने बताया कि उत्तेसर गांव निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जेठाराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई महेंद्र जाट ने घर पर 18 जनवरी को भूलवश कीटनाशक का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।
