मलिक अपनी बातों से भोली-भाली किसान कौम को बहकाने का काम कर रहे-चाहर
जोधपुर,भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सतपाल मलिक काफी जिम्मेदारी भरे पदों पर रहे हैं। एक नहीं बल्कि 4 राज्यों में राज्यपाल रहे हैं लेकिन उनकी ओर से जो बातें बोली गई है वह मनगढ़त, झूठी और फर्जी हैं। वे पाकिस्तान वाले और विपक्षी दल के नेता जैसी बाते करते हैं। भाजपा की ओर से मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पत्रकार वार्ता में भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने यह बात कही। शहर के जेआईए सभागार में शनिवार को चाहर के साथ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत,मध्यप्रदेश भाजपा की प्रवक्ता अर्चना चिटनिस रुबरू हुई।
ये भी पढ़ें- कत्थक व बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर समारोह के साथ सम्पन्न
एक सवाल के जवाब में चाहर ने कहा कि मलिक अपनी बातों से भोली- भाली किसान कौम को बहकाने का काम कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकाल की केन्द्र सरकार की योजनाएं गिनाई। साथ ही यह बात भी दोहराई कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर भी लडा जाएगा।
शेखावत ने दिए कई सवालों के जवाब
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस पार्टी ने अपना प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश का बंटवारा कर दिया उसे कोसना नहीं चाहिए। जिसने पानी का बंटवारा करते हुए हिंदुस्तान के हितों को अनदेखा किया उसको नहीं कोसना चाहिए। जिसने 370 लागू कर एक देश में दो विधान बनाए उसको नहीं कोसना चाहिए, जिनसे भ्रष्टाचार को इंस्टीट्यूशनलाइज किया क्या उसको कोसना चाहिए या नहीं?
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने विश्व में भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी की नई पहचान दी : शेखावत
उड़ीसा हादसे में बोले शेखावत
उड़ीसा रेल हादसे में सीबीआई जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि कई विपक्षी पार्टियां और लोग आरोप लगा रहे थे कि एक ही विभाग कैसे अपने लोगों की जांच कर सकता है और कार्रवाई करेगा। इन आरोपों का जवाब देने के लिए सीबीआई को जांच दी गई है।
पहलवानों की गृहमंत्री से मुलाकात हुई
पहलवानों के भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोपों के जवाब में भाजपा नेता चाहर ने कहा कि इस मामले में पहलवानों ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर जस्सी गिल की रावण का चबूतरा में परफोर्मेंंस
गहलोत ने पहले भी खोला योजनाओं को पिटारा
शेखावत और सांसद चाहर ने कहा कि पहले भी दो बार 2003 और 2013 में गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले इसी प्रकार योजनाओं का पिटारा खोला था लेकिन जनता ने इसके बावजूद उनको सत्ता बाहर कर दिया। इसलिए जनता समझती है कि अब राहतें देने का फायदा नहीं है,साढ़े चार साल कुछ नहीं करने का यह नतीजा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews