अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित

योग सामान्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए

जोधपुर,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को प्रातः 7 बजे श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) रामचन्द्र गर्वा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

योग कार्यक्रम के डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया व योग की विभिन्न क्रियाओं से योग कराया। उन्होंने नमस्कार मुद्रा, कंधे, गर्दन, शरीर के मध्य मार्ग धड़ और घुटने की क्रियाएं, योगासन में खड़े होकर बैठकर, अधोमुख लेटकर, उत्सान स्थिति वाले आसन कपाल, प्राणायाम, ध्यान व संकल्प के साथ योगाभ्यास काया।

इन विभागों की रही भागीदारी

उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ मनोहर सिंह राठौड़ ने बताया कि योग कार्यक्रम में जिला प्रशासन, जेडीए, नगर निगम, पीटीएस, नागरिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व खेल विभाग सहित नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी रही।

इन्होंने कराया योग

डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा के निर्देशन में ममता पटेल,भोमाराम चौधरी,किरण, दिनेश चौधरी, उम्मेद कंवर,डॉ राम लाल,डॉ सुखवीर, प्रियदर्शिनी व प्रीति खोखर ने योग कराने में भागीदारी निभायी।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार

योग कार्यक्रम के पश्चात सप्तम एवं अष्टम योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित सामन्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रामचन्द्र गर्वा के हाथों प्रदान किए गए। इनमें प्रतियोगिता में प्रथम रहे अशोक सोनी, द्वितीय सुरभि दाधीच व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से डॉ विजय कुमार वर्मा पाली, ममता पटेल, घनश्याम लाल चौधरी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समारोह में संयुक्त निदेशक शिक्षा प्रेमचन्द्र सांखला,डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ महेन्द्र कच्छवाह,डॉ विष्णु दत्त दाधीच, जिला खेल अधिकारी शरद टाक सहित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews