जोधपुर, पर्यावरण संरक्षण के तहत हरियाली को बढ़ावा देने, शुद्ध वायु, छाया, औषधि व आक्सीजन प्राप्ति के उद्देश्य से माहेश्वरी महिला मंडल पश्चिम क्षेत्र के द्वारा कमला नेहरू नगर स्थित भोलेश्वर मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंडल अध्यक्ष सुनीता जसलमेरिया ने बताया कि इस दौरान गिलोय, हरसिंगार, चंपा, चमेली, अमरूद, एलोवेरा, नीम, आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए। सचिव अलका जौहरी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभा वैद्य, मंडल उपाध्यक्ष अंजू बूब, निशा पुंगलियां, विजयलक्ष्मी भूतड़ा और मंडल की सदस्यगण उपस्थित थे।
>>> नई पाइपलाइन का कार्य पूर्ण, आज हुई जलापूर्ति में पहले की अपेक्षा सुधार
