घुड़ला पूजन से दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
जोधपुर, शहर में इन दिनों चल रहे गणगौर पर्व के अन्तर्गत घुड़ला आयोजन में में कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। आज महामंदिर स्थित गोपालजी के मंदिर में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा घुड़ले का आयोजन किया गया। जिसकी थीम कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करना था। इस आयोजन में सजीधजी महिलाओं ने मास्क पहनकर और दूरी बनाये रखते हुए पारंपरिक गीत ‘घुड़लो घुमेला जी घुमेला” पर सामूहिक नृत्य किया।
महिला मंडल की नेहा मंत्री, तृप्ति राठी और सखियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पर्व को मनाते समय, आयोजनों में भाग लेते हुए और घर से बाहर निकलते समय कोरोना गाइडलाइंन और सरकारी निर्देशों की पालना अवश्य करनी चाहिए और टीकाकरण अभियान के तहत सभी को टीका लगवाना चाहिए ताकि खुद भी सुरक्षित रह सके और और को भी सुरक्षित रख सकें।
आयोजन में शशिकला नावंधर, अंजु गांधी, मंजु कासट, ममता नावंधर, सुरज मंत्री, सुमन गांधी, सुमन मंत्री, तृप्ति राठी, निकिता देवड़ा, पायल मंत्री और गायत्री राठी आदि ने भाग लिया।