नाट्य समारोह के दूसरे दिन मैजिक बॉक्स का मंचन

जोधपुर, शहर के जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में रम्मत संस्थान व लक्की इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन मुम्बई से आए समूह काइट्स एक्टर्स स्टूडियो का नाटक मैजिक बॉक्स का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन नीतीश ने किया। मैजिक बॉक्स नाटक टेटुसुको कुर्योयानागी के उपन्यास तोतो चांद पर आधारित है। तोतो चांद एक छोटी बालिका है, जिसकी बाल सुलभ जिज्ञासा यह जानने को हमेशा उत्सुक रहती है कि मैं बड़े होकर क्या बनूंगी? ऐसे अनेक अनसुलझे प्रश्न जिनके उत्तर उसे ना तो घर अथवा स्कूल में मिल पाते हैं वह चिड़िया से बात करती है कि शायद वह उस की मुश्किल दूर कर देगी लेकिन तोतो जान बड़ी दुविधा में रहती है और अपने बाल सुलभ जिज्ञासा के कारण स्कूल से निकाल दी जाती है। उसकी मां उसका दाखिला एक नए स्कूल में करवा देती है उसने स्कूल का हेडमास्टर उसके लिए सपनों का जादूगर साबित होता है, जो उसके बाल सुलभ मन की समस्त जिज्ञासा बड़े सरल ढंग से शांत करने में सफल होता है।

नए-नए दोस्त बनते हैं और वह खुशी-खुशी अपने उस रेल के डिब्बे से बने स्कूल मैजिक बॉक्स में पड़ने लगती है। हेड मास्टर बच्चों को ऐसे मनोवैज्ञानिक तरीके से एक जादूगर की तरह उनकी हर पहेली बुझाता है, उन्हें घुमाने ले जाता है, उनके साथ खेलता है, गाता है और बाल मन की बातें ध्यान से सुनता है। इस स्कूल का हेडमास्टर उसके जीवन को खुशियों से भर देता है और तोतो चांद को अपना लक्ष्य मिल जाता है। वह उसी स्कूल में टीचर बन जाती है। एक दिन वह युद्ध में घायल सैनिकों से मिलने अपने जादूगर के साथ जाती है उनकी पीड़ा महसूस करते हुए यह प्रण लेती है कि इन घायल सैनिकों के बच्चों को वह इस तरह से शिक्षित करेगी कि वह आपस में मेलजोल से रहें और जाति धर्म रंग के आधार पर कोई भी भावना न रखें और सब के साथ समानता का व्यवहार करें।

नाटक में सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया। नाटक के अंत में लक्की इंटरनेशन स्कूल की प्रिंसिपल रागिनी कच्छवाह, वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक भटनागर और महेश माथुर ने रंगकर्मी मुम्बई से आये डायरेक्टर नीतीश को सम्मान प्रदान किया। नाट्य समारोह के मीडिया प्रभारी राहुल बोड़ा ने बताया कि अंतिम दिन शुक्रवार को जोधपुर के रंगकर्मी और युवा निर्देशक आशीष देव चारण द्वारा निर्देशित नाटक कैमोन बोका मोंटारो खेला जाएगा। सम्मापन के अवसर पर रंगकर्म क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews