जोधपुर, शहर की बेटी माधवी सिंह ने मिसेज फिट एण्ड ग्लैम राजस्थान फस्ट रनरअप का खिताब जीता है।
हाल ही में ताज हरि में हुए ब्यूटी पेंजेंट मिस,मिसेज फिट एण्ड ग्लैम राजस्थान प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

Madhavi won the title of Mrs. Fit and Glam Rajasthan First Runnerup

जिसमें जोधपुर की राजमाता कृष्णाकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत माधवी सिंह ने ना केवल मिसेज फिट एण्ड ग्लैम राजस्थान फस्ट रनरअप का खिताब जीता बल्कि दो अन्य टाइटल ‘ग्लैम एण्ड डिग्नीफाइड’ व ‘ ग्लैम ब्यूटीफुल हैयर’ पर भी कब्जा किया।

Madhavi won the title of Mrs. Fit and Glam Rajasthan First Runnerup

अपनी मुस्कुराहट से शो के होस्ट अमन वर्मा व जजेस की चहेती बनी माधवी ने प्रतियोगिता के सभी चरण में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आत्मनिर्भर भारत अभियान व आयुर्वेद अपनाने का संदेश दिया।

Madhavi won the title of Mrs. Fit and Glam Rajasthan First Runnerup

माधवी का बेचलर ऑफ आर्ट्स ग्रुप 2006 (काबरा कॉलेज जोधपुर) द्वारा स्वागत और अभिनन्दन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह,सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक अमाना राम, व्याख्याता भेरूसिंह, सुभाष कुमार, गणपत सारण, दिनेश कुमार, कामिनी सोनी, जयश्री मौजूद थे।