जोधपुर, कायापलट जन सेवा समिति द्वारा बेरी गंगा स्थित दाता हनुमान और बेरेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक किया गया। समीति अध्यक्ष आनंद दवे ने बताया कि पंचामृत से दाता हनुमान का महारूद्रा अभिषेक किया गया। इस अवसर पर दाता हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया। पंडित जीतेन्द्र दवे द्वारा गणपति पूजन कराया गया।
कायापलट संस्था के 21 सदस्यों द्वारा बालाजी का अभिषेक किया गया। शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर जयेश चौहान, अंकित शर्मा, कैलाश वैष्णव, नंदू चौहान, अक्षय शर्मा, शिवराज सिंह, देवेंद्र सेन, मुरली मनोहर ओझा,अर्जुन सोलंकी, विक्रम सिंह, कमल भाटी आदि उपस्थित हुए और महारुद्राभिषेक में शामिल हुए।
ये भी पढें – वाहन चोर सक्रिय, कमिश्ररेट पुलिस पंचायत चुनाव में व्यस्त
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews