लम्बे समय से फरार ढढू प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने लम्बे समय से फरार ढढू प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना फलोदी में वान्छित अभियुक्त ठाडिया निवासी सुनील उर्फ लवजीत पुत्र हरनारायण जांगू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि 3 दिसम्बर 2019 को रात करीब 12.30 बजे ढढू गांव की तरफ से 50-60 गाडियों में सवार होकर आये हथियारबंद बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस व सौलर ऊर्जा संयत्र निमार्ण के कार्य करने वालों पर पर फायंरिग शुरू कर दी व मारो-मारो चिल्लाने लगे व साईट पर निर्मित कैम्प की चारदिवारी को तोड़नी शुरू कर दी,उस दौरान पुलिस जाब्ते ने उनको रोकने की कोशिश की परन्तु संख्या बल में अधिक होने व सभी हमलावर हथियारबंद होने के कारण पुलिस उनको रोक नहीं पाई, हमलावर लोगों व पुलिस जाब्ते पर फायरिंग करते रहे तो सभी हमलावार अपने साथ लाये पेट्रोल कैम्प में खड़ी गाड़ीयों पर डालकर आग लगा दी जिससे कई गाड़ियां जल गयी। जिनमें से कुछ हमलावर धारदार, हथियार लहराने लगे व कुछ गाड़ियों को तोड़ने लगे और कुछ हमलावर मौके पर निर्मित चारदिवारी को तोड़ने लगे।घटना स्थल से आग की तेज लपटें उठने लगी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के अनुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी थाना अधिकारीयों,वृताधिकारियों को दिए गए थे, जिस पर जिला स्पेशल टीम के मदनलाल मीणा की आसूचना पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया व जिला स्पेशल टीम प्रभारी दीपसिंह के निकट सुपरविजन में फरार अभियुक्त ठाडिया निवासी सुनील उर्फ लवजीत पुत्र हरनारायण जांगू की की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आसुचना,तकनीकी डाटाबैस के आधार पर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, जिला स्पेशल टीम के दीपसिंह चौहान,अमानाराम सउनि, चिमनाराम हैड कानि,ओमाराम विश्नोई,मदनलाल मीणा,सहीराम विश्नोई,मुकनसिंह,सुरेश डूकिया, भवानी चौधरी कमाण्डो,गोपालराम सहित पुलिस थाना फलोदी की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
