Doordrishti News Logo
Lohawat news: नशे के आदी युवक ने मां-पिता, दो बेटों की निर्मम हत्या कर खुद ने किया सुसाइड
  • लोहावट में सनसनी
  • परिवार की हत्या के बाद युवक ने टांके में कूद दी जान

Lohawat news:  जोधपुर,जिले के लोहावट कस्बे के पीलवां गांव में आज सुबह सनसनी फैल गई। एक युवक ने अपने ही मां पिता और बेटों की हत्या के बाद खुद ने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी पर पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंचे और मौका मुआयना किया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या और आत्महत्या का मान अब जांच आरंभ की है।(Lohawat news)

दोपहर तक एफएसएल टीम, एमओबी आदि पड़ताल में जुटे थे। शवों को कार्रवाई के लिए लोहावट के चिकित्सालय में रखवाया गया है। इस बारे में आरंभिक जांच में बताया गया कि युवक नशे का आदी था और हत्या से पहले काफी सोची समझी साजिश रची और खुदने भी सुसाइड कर लिया। यह भी सामने आया कि युवक दो दिन से अपने परिवार को नींद की गोलियां दे रहा था।(Lohawat news)

ये भी पढ़े – अधिवक्ता के सूने मकान में लाखों की चोरी

Lohawat news

लोहावट थानाधिकारी बद्री प्रसाद ने बताया कि हत्यारे युवक ने गुरुवार शाम पहले खेत में काम कर रहे पिता को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा था। फिर घर पहुंचकर मां और अपने दो बेटों को खाने में नींद की गोलियां दे दी। जब वे तीनों बेहोश गए तो एक एक करके सभी को पानी की टांके में फेंक दिया। इसके बाद वह कुछ दूर रह रहे अपने मामा के घर पहुंचा और वहां टांके में कूद गया।(Lohawat news)

उन्होंने बताया कि कृषक 38 वर्षीय शंकर लाल विश्नोई ने पहले अपने पिता 65 साल के सोनाराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और मौके से भाग गया।सोनाराम को घायल देख कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात में इलाज के बीच उनकी मौत हो गई।(Lohawat news)

भी भी पढ़ें – दो सुनारों पर महिला से 17 लाख का सोना हड़पने का आरोप

Lohawat news

बाद में वह घर पहुंचा और अन्य परिजन को संभवत: नींद या नशे की गोलियां दे दी। इससे सभी घरवाले बेहोश हो गए तो सबसे पहले अपनी वृद्ध मां 55 साल की चंपा को घर में बने पानी के टांके में डाल दिया। बाद में अपने बेटे 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण जो वहां सो रहा था, उसे भी पानी में डाल दिया। शंकर ने अपने दूसरे पुत्र आठ साल के दिनेश को जो उसकी मां के पास सो रहा था, सुबह पानी के पानी के टांके में डाल दिया।(Lohawat news)

सुबह ग्रामीणों की नजर गई पानी के टांके पर

शुक्रवार की सुबह जब गांव में चहल पहल शुरू हुई तो पानी के टांके शवों को पाकर पुलिस को सूवना दी गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करने के साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया। पुलिस दोपहर तक साक्ष्य जुटाने के साथ कार्रवाई में लगी रही। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल आदि वहां पहुंचे और मुआयना किया। संदेह है कि वह अपने भाई के परिवार को भी मारना चाहता था,मगर सफल नहीं हो पाया। पूछताछ में पता लगा कि उसने अपने भाई की पत्नी आदि को भी नशे या नींद की गोलियां दी थी।(Lohawat news)

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि घटना में विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को कार्रवाई के लिए अभी अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया गया है। अग्रिम जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा।(Lohawat news)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026