लोहावट उपाधीक्षक और देचू सीआई सस्पेंड

  • देचू थाने में युवक की मौत का प्रकरण
  • पुलिस महानिदेशक और एसपी ने जारी किए निलंबन आदेश
  • शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

जोधपुर,लोहावट उपाधीक्षक और देचुू सीआई सस्पेंड। फलोदी जिले के देचू पुलिस थाना परिसर में सुसाइड मामले में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई हुई।पुलिस मुख्यालय ने अब आरपीएस अधिकारी लोहावट डिप्टी शंकरलाल छाबा को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़िए – पुलिस अधीक्षक ने किया बालेसर थाने का निरीक्षण

निलंबन काल के दौरान उनका पुलिस हैडक्वाटर्स जयपुर मुख्यालय रहेगा। डीजीपी यूआर साहू ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके साथ ही देचू थानाधिकारी दाऊद खां को भी निलंबित किया गया है। उनके निलंबन आदेश फलोदी एसपी पूजा अवाना ने जारी किए है।

इससे पहले थानाधिकारी सहित 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। इधर न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में मृतक फूल सिंह के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

दरअसल देचू थाने में पिछले दिनों नाबालिग से दुष्कर्म व पोक्सो की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। नामजद युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। युवक को हवालात की बजाय कम्प्यूटर वायर लैस सैट कक्ष में रखा गया था।

इस बीच संभवत:शुक्रवार अलसुबह युवक गमछे के फंदे से खिड़की पर लटका मिला। यह देख पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। डॉक्टर को थाने बुलाया गया,जहां जांच में युवक को मृत बता दिया गया।

सुबह आठ बजे प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (फलोदी) विक्रमसिंह भाटी,वृताधिकारी लोहावट शंकरलाल छाबा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया गया।

परिजन की तरफ से लगाए गए आरोप 
परिजनों का आरोप था कि शराब के नशे में पुलिस ने मारपीट की,जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस का दावा है कि वायरलैस सैट कक्ष में खिड़की पर गमछे से लटककर युवक ने आत्महत्या की है। इससे गुस्साए लोग थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए।

हालांकि लोग देर रात समझाइश के बाद धरने से उठ गए। प्रकरण की न्यायिक जांच,एक परिजन को संविदा पर नौकरी पर सहमति बनी। एसएचओ दाउद खां सहित थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर करने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।

आईजी ने जताई नाराजगी
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने शुक्रवार रात को थानाधिकारी दाऊद खान सहित 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए थे जबकि रात को धरना समाप्त करने से पहले शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह ने थानाधिकारी और डीवाईएसपी के निलंबन करने की घोषणा की थी लेकिन एसपी ने दाऊद खान को निलंबन के बजाय लाइन हाजिर कर दिया। सुबह इसको लेकर थोड़ी नाराजगी हुई।

इसके बाद आईजी विकास कुमार ने एसपी से ऑर्डर जारी नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई,तो दाऊद खान को सस्पेंड किया गया। मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी। आईजी विकास कुमार ने बताया कि मामले से जुड़ी सभी कार्रवाई कर दी गई है। न्यायिक जांच भी जारी है।