चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में एक साथ टूटे चार दुकानों के ताले

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में एक साथ टूटे चार दुकानों के ताले

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बना हुआ है। मंगलवार की रात को एक साथ तीन चार दुकानों के शटर उठाने और ताले तोड़ कर नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसमें एक रिपोर्ट दुकानदार की तरफ से अब दर्ज करवाई गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में एक साथ टूटे चार दुकानों के ताले

पुलिस ने बताया कि कबूतरों का चौक घांचियों का बास के रहने वाले पुनित पंवार पुत्र कमलेश पंवार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में है। जहां पर गुजरी रात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़ कर वहां से दुकान संबंधी दस्तावेज आदि चोरी कर ले गए। पास मेें ही तीन चार अन्य दुकानों में भी चोरों ने सेंध लगाई है। जिसमें एक सरस बूथ की दुकान है। किसी दुकान के गल्ले से रूपयों की चोरी हुई है। इन दिनों सर्दी बढऩे के साथ ही रात को नकबजन पुलिस की गश्त को धत्ता बताते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं। एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़ कर नकबजनी करना पुलिस के लिए चुनौती बना है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में एक साथ टूटे चार दुकानों के ताले

दुकान की फाटक का ताला तोड़ बाइक उड़ाई

सांखलों का बास पीपाड़ शहर हाल डांगियवास निवासी श्रवण कुमार पुत्र ब्रदीलाल ने डांगियवास पुलिस को बताया कि उसकी एक दुकान डांगियावास में है। रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर फाटक पर लगा ताला तोड़ऩे के बाद वहां अंदर खड़ी उसकी बाइक को चुरा ले गए।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में एक साथ टूटे चार दुकानों के ताले

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts