सोलर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस कंपनी से लिया लोन,63.30 लाख का फ्रॉड

जोधपुर(डीडीन्यूज),सोलर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस कंपनी से लिया लोन,63.30 लाख का फ्रॉड। शहर की एक निजी फाइनेंस कंपनी से गत साल सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन लिया गया। लोन लेने वालों शातिरों ने न तो सोलर प्लांट लगाया और न ही किश्तें भरी। निजी फाइनेंस कंपनी मैनेजर की तरफ से नामजद लोगों के खिलाफ अब धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है। 63.30 लाख का लोन बताया जाता है।

फिर से ऑटो में सवार बुजुर्ग के गले से सोने की चेन पार

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि यूग्रो केपिटल के लीगल मैनेजर मांगी लाल जाट ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत साल 29 सितंबर को मनोज सिंह,स्पर्श,दिनेश आदि ने मिलकर यहां से सोलर प्लांट लगाने के लिए 63.30 लाख का लोन लिया था। लोन दिए जाने बाबत शर्तों का उल्लेख किया गया। मगर उक्त लोगों ने न तो कहीं पर सोलर प्लांट लगाया और न ही लोन की रकम वापिस चुकाई। बात करने पर हर बार टालमटोल जवाब देते रहे। आरोपियों ने रूपयों की बंदरबांट कर ली। सरदारपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।