एम्स में लाइव सर्जिकल व हैंड्स ऑन कडावेरिक डाईसेक्शन कोर्स आयोजित

जोधपुर,एम्स अस्पताल के कान, नाक,गला और अनैटमी विभाग द्वारा सिर और गर्दन की सर्जरी और राइनोप्लास्टि व फैशल प्लास्टिक्स पर चौथे लाइव सर्जिकल और हैंड्स ऑन कडावेरिक डाईसेक्शन कोर्स का आयोजन किया गया।नाक के परदे की बनावट,कान के बाहरी रूप की बनावट,राइनोप्लास्टि के लिए किए जाने वाले विभिन्न टांकों और पाए जाने वाली जटिलताओं पर बात-चीत की।

पढ़ें क्या बोले मुख्यमंत्री नए जिले फलोदी में- विकास के वादे निभाए,निभाते रहेंगे-मुख्यमंत्री

डॅा कपिल सोनी (अतिरिक्त प्रोफेसर कान नाक गला विभाग और डॅा राकेश कुमार (प्रोफेसर कान,नाक गला विभाग एम्स दिल्ली) ने राइनोप्लास्टि में विभिन्न तरीकों और तकनीकों,चेहरों के घाव भरने के लिए चमड़ी का उपयोग कडैवर पर करते हुए सभी प्रतिभागियों की रूचि बढ़ाई । इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को कडावेर पर अपने हाथों से इन तकनिकों का अभ्यास करने का मौका दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews