नए आपराधिक कानूनों को लेकर थानों में लाइव प्रदर्शनी

सीएलजी सदस्यों,ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों,पुलिस मित्रों व नागरिकों ने की शिरकत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नए आपराधिक कानूनों को लेकर थानों में लाइव प्रदर्शनी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नए आपराधिक कानूनों को लेकर एक प्रदर्शनी का जयपुर से वीसी माध्यम से शुभारंभ किया। प्रदेशभर में सभी पुलिस थानों को ऑनलाइन जोड़ कर वीसी की गई।

विभिन्न स्थानों पर पकड़े जुआरी

जोधपुर कमिश्ररेट में भी सभी थानों जिला पूर्व,पश्चिम एवं ग्रामीण में लाइव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधिकाारियों के साथ सीएलजी सदस्यों,ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों,पुलिस मित्रों व स्थानीय नागरिकों ने शिरकत की।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल,एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं सुपरविजन में सुबह से ही सभी थानों में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहर के मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में हजारों जवानों व समाज सेवियों ने लाइव इस प्रदर्शनी को देखा।