विचारों में शुचिता के लिए आवश्यक है भागवत कथा का श्रवण-पं.शास्त्री
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विचारों में शुचिता के लिए आवश्यक है भागवत कथा का श्रवण-पं.शास्त्री।राईकाबाग बैंक कॉलोनी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारम्भ कलश यात्रा से हुआ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ.अजय त्रिवेदी ने बताया कि बैंक कॉलोनी महिला मण्डल एवं धार्मिक कथा आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 16 जनवरी को दिन में 12 बजे पंडित प्रमोद शास्त्री के सानिध्य में पुरानी पुलिस लाईन स्थित हनुमान मन्दिर से सर्वेश्वर महादेव मन्दिर तक क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
उन्होंने बताया कि भागवत को कथा स्थल पर स्थापित किया गया।
यात्रा के नियत स्थान पर पहुँचने के पश्चात श्रीमद्भागवत की आरती के साथ कथा आरम्भ हुई। व्यास पीठ से कथावाचक पण्डित प्रमोद शास्त्री ने कथा की शुरुआत में कहा कि भावों और विचारों में शुचिता के लिए भागवत का श्रवण आवश्यक है।
जगत्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य शनिवार को जोधपुर आएंगे
उन्होंने कहा कि भागवत पाठ सगुण भक्ति का ही एक रूप है जिसके श्रवण से मनुष्य सद्गुणी होता है और सद्गुण से ही विचारों व भावों में शुद्धता आती है जिससे शुचिता का प्रादुर्भाव होता है। डॉ.त्रिवेदी ने बताया कि बैंक कॉलोनी महिला मण्डल की पूरी टीम इस ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सक्रिय है। क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण को लेकर अत्यंत उत्साह है।
