खाली प्लास्टिक कार्टन के नीचे मिली 41 लाख की शराब,चार गिरफ्तार

जोधपुर,खाली प्लास्टिक कार्टन के नीचे मिली 41 लाख की शराब,चार गिरफ्तार।जिले की ग्रामीण पुलिस की साइबर टीम ने शनिवार को ट्रक से 41 लाख की अवैध शराब बरामद कर चार तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने एक एस्कार्ट कर रही कार को भी जब्त किया है। ट्रक में 360 कार्टन शराब थी जो प्लास्टिक कार्टन के नीचे जमा रखी थी। पुलिस अब तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है। बरामद शराब पंजाब से गुजरात जा रही थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान शुरू किया गया है। साबइर सैल के एसआई करणीदान को सूचना मिली कि एक पंजाब से अवैध शराब लेकर ट्रक आ रहा है जिसकी एस्कार्ट लग्जरी वाहन के द्वारा की जा रही है जो वाहन ओसियां के पास भारतमाला सडक़ से गुजरात की ओर जाएगा। तब पुलिस की टीम ने सोयला से भारतमाला सडक़ ओसियां की तरफ एक ट्रक को रूकवाया। जिसमें प्लास्टिक के कार्टन भरे थे। उनके नीचे यह शराब मिली। एस्कोर्ट करने वाले लग्जरी वाहन को भी रूकवा कर जब्त की गयी।
ट्रक के चालक विनोद कुमार पुत्र मूसाराम गुर्जर निवासी पूरणनगर चिमनपुरा थाना पनियाला जिला जयपुर हाल कोटपूटली व पास बैठे व्यक्ति हेमेन्द्र सिंह पुत्र बन्ने सिंह राजपूत निवासी सांवत कुआ खेड़ापा जोधपुर को अवैध शराब के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध शराब भारतमाला सडक़ के द्वारा गुजरात ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने बाद में अवैध तस्करी के आरोप में महेंद्रगढ़ हरियाणा के जसराज गुर्जर,खेतड़ी झुंझुनू निवासी जितेंद्र कुमार,कोटपूतली जयपुर के विनोद कुमार और सांवत कुआं खेड़ापा निवासी हेमेंंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – पांडाल से गणेश प्रतिमा चुरा ले गया शातिर,आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई में यह भी रहे शामिल
इस कार्रवाई के समय एएसआई अमानाराम,हैउकांस्टेबल श्रवणकुमार, पुखराज,सेठाराम,किशोर दुग्तावा, दयाल सिहं,रमेशकुमार,महेन्द्र कुमार, हिम्मत सिंह,महेन्द्र,श्रवण कुमार, भोमाराम व थाना खेड़ापा टीम के एएसआई रामसुख,नरपतदान, हरीराम,विक्रम सिंह,श्रवणराम व जालाराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews