Doordrishti News Logo

शराब ठेका सैल्समैन पर 4.50 लाख गबन का आरोप,जुआ सट्टा में हारा

जोधपुर,शराब ठेका सैल्समैन पर 4.50 लाख गबन का आरोप,जुआ सट्टा में हारा।शहर के ओलंपिक रोड स्थित एक शराब ठेका सैल्मसैन ने अपने ठेकेदार की गैर मौजूदगी में 4.50 लाख रुपयों का गबन कर डाला। हिसाब किताब मिलाने पर पता लगा। सैल्समैन ने रुपए लौटाने की बात की और फिर गायब हो गया। ठेकेदार की तरफ से रुपए चुराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।सरदारपुरा थाने के हैडकांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि आदेश्वर नगर पाल रोड निवासी दौलतराज मेवाड़ा पुत्र रघुनाथ मेवाड़ा की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका एक शराब ठेका ओलंपिक रोड पर है। जहां पर सैल्समैन नरेश मेवाड़ा उर्फ महेंद्र को बैठाया गया था। विश्वास होने पर सारा कामकाज वो ही करता था।

यह भी पढें – लिव इन में रहने वाली महिला ने लगाया साथी पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप

दौलतराज मेवाड़ा अपने किसी काम में उलझ गए थे। इस बीच अभी ठेके का हिसाब किताब मिलाया तो उसमें 4.50 लाख के लगभग हेरफेर मिला। इस पर सैल्समैन से पूछताछ में पता लगा कि वह रुपए चुराने के बाद जुआ सट्टा में लगाता था। वह रुपए हार गया। उसने रुपए लौटाने की बात की मगर बाद में अपना फोन बंद कर दिया। वह अपने घर से भी लापता है। सरदारपुरा पुलिस ने नौकर द्वारा चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: