खेत और केर के पेड़ की आड़ में छुपाकर रखी शराब बरामद,12 कार्टन जप्त

जोधपुर, शहर के निकट मथानिया कस्बे के जेलू गांव में पुलिस ने एक खेत पर दबिश देकर अवैध शराब के साथ आरोपी को पकड़ा। इसी क्षेत्र में केर के पेड़ की आड़ में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों जगहों से करीबन 12 कार्टन अवैध शराब जब्त की। आबकारी अधिनियम में केस बनाया गया है।

थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि जेलू गांव में लादूजी की ढाणी निवासी जयसिंह पुत्र भंवरसिंह के खेत पर एसआई रामलाल ने दबिश दी। यहां खेत में छुपाकर रखे 96 पव्वे देशी मदिरा जब्त की गई। थाने के ही एसआई राजूराम ने केरलानाडा जेलू के बीच में सूचना पर एक खेत पर केर के पेड़ की आड़ में छुपाकर रखे 9 कार्टन अवैध शराब जब्त की। किसी वाहन में भर कर यह शराब लाई गई थी। इसमें अज्ञात शख्स के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews