Doordrishti News Logo

लीलण सुपरफास्ट 16 सितंबर से 19 ट्रिप आंशिक रद्द

जयपुर स्टेशन यार्ड में होगा तकनीकी कार्य

जोधपुर(डीडीन्यूज),लीलण सुपर फास्ट 16 सितंबर से 19 ट्रिप आंशिक रद्द जैसलमेर-जयपुर- जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच (19 ट्रिप) फुलेरा-जयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास के क्रम में स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स की स्थापना के फेज प्रथम व द्वितीय के तहत कॉलम,गर्डर और ब्रेसिंग की लांचिंग के कारण जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन लीलण एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा।

सड़क निर्माण की मांग को लेकर विवेक विहार निवासी मिले शेखावत से

इस तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन नंबर 12467/12468,जैसलमेर- जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट (प्रतिदिन) 16,17,19,20,21,24, 25 व 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (19 ट्रिप) आवागमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी अर्थात ट्रेन का संचालन इस अवधि में जैसलमेर-फुलेरा स्टेशनों के मध्य ही होगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी ट्रेन की स्थिति का अधिकृत विभिन्न माध्यमों से पता करने की सलाह दी है।

Related posts: