सालावास में तीन मकानों पर गिरी बिजली,इलेक्ट्रानिक सामान जला

जनहानि बची

जोधपुर,सालावास में तीन मकानों पर गिरी बिजली,इलेक्ट्रानिक सामान जला। निकटवर्ती सालावास गांव में शुक्रवार को आई बारिश में तीन मकानों पर बिजली गिर गई,जिससे इलेक्ट्रानिक सामान जलने के साथ मकानों को भी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

जानकारी के अनुसार सालावास गांव के कुम्हारों का बास में बने तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान पहुंचा। इससे मकान में बिजली से नुकसान पहुंचा। मकान में बिजली की वायरिंग जल गई,टीवी,फ्रिज सहित इलेक्ट्रिॉनिक उपकरण भी जल गए। बिजली गिरने की वजह से मकान का पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के कई हिस्सों में दरारें भी आ गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। कोई जनहानि नहीं हुई,लेकिन तीनों मकानों को काफी नुकसान पहुंचा।

बताया गया कि गांव के लाखाराम, बालाराम व अचलाराम के मकान पर बिजली गिरी। अचानक तेज आवाज के चलते घर में रहने वाले लोग बाहर आ गए। इस दौरान घर में बिजली के तार भी जलने लगे। बिजली गिरने की घटना के चलते घर में रहने वाले लोग सहम गए।