लाइटिस्तान फेस्टिवल: दिवाली पर घंटाघर में रोशनी का जश्न
जोधपुर,लाइटिस्तान फेस्टिवल, दिवाली पर घंटाघर में रोशनी का जश्न। दिवाली के उपलक्ष में नगर निगम उत्तर और मायड़ फाउंडेशन के सहयोग से ऐतिहासिक घंटाघर पर लाइटिस्तान फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह ऑथेंटिक लाइट फेस्टिवल विशेष रूप से आम जनता के बीच और उनके लिए आयोजित किया गया,जिसमें जोधपुर वासियों ने अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक और रोशनी के अद्भुत संगम का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें – बीओआई शाखा बासनी में मैनेजर का लेपटॉप चोरी
फेस्टिवल में आर्टिस्ट मिहिर चन्दन की परफॉर्मेंस ने जोधपुर के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने शहर वासियों को एक अनोखे अनुभव से जोड़ा और छोटी दिवाली की शाम को यादगार बना दिया।
फेस्टिवल के आयोजक शैलेश बुरानी,विजय रामदेव और शक्ति सिंह ने बताया कि जोधपुर वासियों के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए वे भविष्य में भी लाइटिस्तान फेस्टिवल का आयोजन करेंगे और इसे और भी भव्य रूप में पेश करने की योजना बना रहे हैं।
लाइटिस्तान फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण
ऐतिहासिक घंटाघर पर विशेष लाइट्स का प्रदर्शन किया गया।इंटरनेशनल म्यूजिक प्रस्तुति दी गई। इसमें आमजन के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया गया।
लाइटिस्तान फेस्टिवल के माध्यम से जोधपुर में दीवाली के त्योहार का खास अंदाज में जश्न मनाया गया, जो इस शहर के सांस्कृतिक उत्सव में एक नई पहचान बना।