यातायात शिक्षा एवं जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित

जोधपुर,जयनारायण व्यास विश्वविधालय के विधि संकाय में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प के पांचवे दिन “यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम” पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि संदल ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रविंदर बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम,एस आई नरपत सिंह व यातायात शिक्षा टीम सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीके मुशा ने बोथरा का माल्यार्पण कर स्वागत किया, स्वयंसेवक सुदर्शन चौधरी ने नरपत सिंह का मालार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बोथरा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ विद्यार्थियों के मन मे उत्पन्न विचारों का सरलीकरण किया तथा गुड सेमेरिटन (दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मददगार संबंधित) गाइडलाइन तथा नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में बताया। बोथरा ने स्वयंसेवकों से अनुरोध किया कि आप भी ग्रामीण इलाक़ो में यातायात संबंधित जानकारी साझा कर ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाएं व हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि सन्दल ने बोथरा को विश्वास दिलाया कि एनएसएस के प्रत्येक स्वयंसेवक सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे व औरों को को भी प्रेरित करेंगे।अंत में शिक्षिका पवीता मेहता ने एनएसएस परिवार की तरफ से अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews