जोधपुर,भारत-अमेरिकी सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनो देशों की सेनायें आधुनिकतम हथियारों से लेस होकर फील्ड में उतरी हैं। इसके अन्तर्गत भारतीय और अमेरिकी सेना ने मिश्रित समूहों में परिचालन गतिविधियां आरम्भ की और रोड ओपनिंग, मोबाइल वाहन चैक पोस्ट, क्षेत्र प्रभुत्व गश्ती एवं घात लगाकर किये जाने वाले हमले का अभ्यास किया। यह अभ्यास सीआई/सीटी के पारंपरिक संचालन के लिये है जिसमें आंतरिक काॅर्डन, सर्च ऑपरेशन तथा रूम इण्टरवेंशन ड्रिल भी शामिल है। यह युद्धाभ्यास दुश्मनों और आतंकवादियों से लड़ने हेतु लाइव एक्सरसाइज के साथ साथ दोनो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य और रक्षा सहयोग प्रयास है जिसे देखने के लिए अमेरिकी और भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिक विभिन्न स्तरों पर एकीकृत रूप से काम करने एवं युद्ध प्रक्रियाओं व संगठनात्मक संरचना को समझने का प्रयास कर रहे हैं।