जेडीए को ई-नीलामी से 515 लाख से अधिक की आय

जोधपुर,जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा माह जनवरी-फरवरी 2021 ई-नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की ई-नीलामी की जा रही है। बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे तक नीलाम किए जा रहे भूखण्ड़ों के अलावा विवेक विहार के सेक्टर आई, जे, के, एल, एम, एन, बी, सी, डी, ई, के अन्य भूखण्डों तथा व्यवसायिक भूखण्ड संख्या 13, खसरा संख्या 269, कुड़ी भगतासनी, मैन पाली रोड़, जोधपुर हेतु ईएमडी राशि जमा करवा कर ई-नीलामी में भाग लिया जा सकता है। मंगलवार को प्राधिकरण द्वारा कुल 13 भूखण्ड़ों को ई-नीलामी के माध्यम से नीलाम किया गया। ई-नीलामी से प्राधिकरण को 5 करोड़ 15 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।
नीलामी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी में विजयाराजे नगर योजना के 1 आवासीय व 1 व्यवसायिक भूखण्ड़ तथा सुन्दर सिंह भण्डारी नगर योजना के 11 आवासीय भूखण्डों को नीलाम किया गया। सुन्दर सिंह भण्डारी नगर आवासीय योजना के भूखण्डों की नीलामी में 21300 रूपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली लगाई गई। नीलामी कमेटी द्वारा उक्त भूखण्डों की उच्चतम बोली को स्वीकार करते हुए ई-नीलामी के अन्तर्गत भूखण्ड़ों को नीलाम किया गया। नीलामी प्रभारी ने बताया कि सुन्दर सिंह भण्डारी नगर योजना एवं विवेक विहार के सेक्टर बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच तथा आई के भूखण्ड़ों हेतु बुधवार, को दोपहर 12ः30 बजे तक बोली लगाई जा सकती है। उसके पश्चात् भूखण्ड़ों हेतु प्राप्त उच्चतम बोली के आधार पर ई-नीलामी के जरिये भूखण्ड़ों को नीलाम किया जाएगा। ई-आॅक्शन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नियम एवं शर्तों सहित प्राधिकरण की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।