Doordrishti News Logo

गुजरात से जोधपुर पहुंचे वृद्ध दंपती के बैग से लाखोंं के जेवर नगदी चोरी

शातिर ने बैग में चीरा लगाकर दिया वारदात को अंजाम

जोधपुर, बिलाड़ा तहसील के भावी गांव के एक वृद्ध दंपती के बैग से अज्ञात शातिर ने सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी साफ कर दी। दंपती गुजरात से लौट रहा था और फिर रोडवेज बस स्टेण्ड से भावी के लिए गया था। घर पहुंचने पर घटना का पता लगा। गुजरात से यह दंपती एक शादी समारोह से लौटा था। घटना को लेकर शहर के उदयमंदिर थाने में अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दिनभर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फिलहाल फुटेज से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

उदयमंदिर थाने के हैडकांस्टेबल नेमीचंद ने बताया कि बिलाड़ा तहसील के भावी गांव के रहने वाले 62 साल के भंवरलाल पुत्र मूलाराम प्रजापत अपनी पत्नी 57 साल की गोमती के साथ गुजरात के हिम्मत नगर में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। जहां से एक निजी बस से जोधपुर लौटे थे। 12 फरवरी की सुबह वे गुजरात हिम्मत नगर से जोधपुर आए। यहां रिक्तियां भैरूजी चौराहा के समीप बस से उतर गए। बाद में यह लोग शौचालय की तरफ गए थे। इसके बाद यह लोग रोडवेज बस स्टेण्ड पर पहुंचे। जहां से सुबह बस कर अपने गांव भावी बिलाड़ा के लिए रवाना हो गए।

दोपहर में भावी पहुंचे। जहां पर बैग और अन्य सामान संभाला तो पता लगा कि किसी शातिर ने बैग में चीरा लगाकर पॉलिथिन की थैली में बंद कर रखे सोने के पांच सात तोला आइटम, चांदी की पायजेब के साथ ही 15 हजार रूपए गायब कर दिए। घटना का पता लगने पर पीडि़त भंवरलाल अपने पुत्र के साथ 12 फरवरी की शाम को जोधपुर पहुंचे और उदय मंदिर थाने में इस बारे में केस दर्ज करवाया।

हैडकांस्टेबल नेमीचंद ने बताया कि घटना जोधपुर में होने की संभावना और आशंका के चलते रोडवेज बस स्टेण्ड पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। मगर फिलहाल ऐसा कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। घटना गुजरात वाले रास्ते पर भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: