जोधपुर, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने ऑक्सीजन की कमी को गंभीरता से लेकर इस मामले में प्रसंज्ञान लिया है। उन्होंने परिवादी कांग्रेसी नेता रमेश बोराणा और लियाकत अली द्वारा पेश किए गए परिवाद पर प्रसंज्ञान लेते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव और राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस भेजते हुए अगली पेशी तारीख पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रमेश बोराणा और लियाकत अली ने राज्य में जीवनदायी ऑक्सीजन व वैक्सीन की कमी को लेकर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में भारत सरकार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर आज मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रसंज्ञान लिया और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।