कुमार प्रजापति समाज ने किया पूर्व मुख्यमंत्री पायलट का अभिनंदन
51 किलो की माला पहनाई
जोधपुर,कुमार प्रजापति समाज ने किया पूर्व मुख्यमंत्री पायलट का अभिनंदन। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं कुमार प्रजापति समाज के द्वारा राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सचिन पायलट का पुखराज प्रजापति सचिव जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं मुमल दशरथ प्रजापत पार्षद वार्ड संख्या 44,कोऑपरेटिव सोसाइटी के मैनेजर खेताराम प्रजापत,खेतानगर विकास समिति के अध्यक्ष भींवराज प्रजापति, समाजसेवी सुनील लोदवाल,कांग्रेस नेता घेवर राम प्रजापत,मुन्नालाल प्रजापति,चेतन सिनावड़िया कोषाध्यक्ष कुमार छत्रावास द्वारा सरदार समंद रोड झालामंड पर 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें – सूने मकान से एक लाख की नगदी, जेवर और लेपटॉप चोरी
इस दौरान विश्व का प्रथम भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड जोधपुर एवं कुमार प्रजापति छात्रावास झालामंड, कुमार समाज एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली युवा संगठन जोधपुर के सभी समाज बंधुओ व ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।