कुलदीप शर्मा बने बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के नए चेयरमैन

जोधपुर, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की साधारण सभा की बैठक रविवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सभागार जोधपुर में सैयद शाहीद हसन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपाध्यक्ष रतन सिंह राव, सुरेश चन्द्र श्रीमाली सदस्य बार कौंसिल ऑफ इण्डिया सहित कुल 19 सदस्यगण उपस्थित थे।

kuldeep-sharma-became-the-new-chairman-of-bar-council-of-rajasthan

संजय शर्मा सदस्य द्वारा 3 जनवरी 2021 की साधारण सभा के मिनटस में की गई आपत्ती पर चर्चा की गई तथा चर्चा करने के उपरांत इन आपत्तीयों को समावेश करते हुए साधारण सभा द्वारा 3 जनवरी 2021 के मिनटस को अनुमोदित कर दिया गया।

साधारण सभा द्वारा पांच सदस्यों की गठित समिति द्वारा कोरोना से पीड़ित अधिवक्ताओं को राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम 1987 से अनुग्रह राशि प्रदान करने हेतु प्रस्तुत रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया तथा इसे बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की आगामी साधारण सभा में रखे जाने का निर्णय लिया गया।

साधारण सभा द्वारा न्यू बार एसोसियेशन,नैनवा जिला बूंदी एवं डिस्ट्रीक्ट लाॅयर्स ऐसोसिएशन बांसवाड़ा से राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम, 1987 के तहत रिकोगनाईजेशन एवं रजिस्ट्रेशन हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया तथा इन आवेदनों को खारिज किया गया क्योंकि वहां पर इन जगहों पर बार संघ पहले से ही रजिस्टर्ड हैं।

बार कौंसिल की साधारण सभा द्वारा जिन अधिवक्ताओं द्वारा कानून के क्षेत्र में पीचडी की डिग्री प्राप्त कर ली है, उन्हें उस डिग्री के आधार पर नाम के आगे डाॅक्टर लगाने की अनुमति प्रदान कर दी।

साधारण सभा द्वारा राज्य सरकार द्वारा बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को 10 करोड़ रूपए की राशि जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2021-2022 में घोषणा किए जाने का स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक राशि राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष में प्रदान करें जिससे राज्य के अधिवक्ताओं को इस कल्याणकारी योजना का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।

साधारण सभा द्वारा अधिवक्ताओं के विरूद्व व्यावसायिक दुराचरणों बाबत प्राप्त शिकायतों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश जारी किए। साधारण सभा द्वारा राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय को लिखकर यह अनुरोध किए जाने का निर्णय लिया गया कि राज्य में जहां पर भी नए न्यायालय का सृजन किया जाए उसके साथ ही वहां पर आधारभूत सुविधाएं भी प्रदान की जाएं जिससे न्यायालय के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को उचित सुविधा प्राप्त हो सके।

साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से कुलदीप कुमार शर्मा (अधिवक्ता, बीकानेर), को बार कौंसिल आॅफ राजस्थान का चैयरमेन, इन्द्रराज चौधरी (अधिवक्ता,जोधपुर), को उपाध्यक्ष एवं रतन सिंह राव (अधिवक्ता,उदयपुर), सचिन आचार्य (अधिवक्ता,जोधपुर), रामप्रसाद सिंगारिया (अधिवक्ता,जोधपुर) एवं हरेन्द्रसिंह सिनसिनवार (अधिवक्ता, जयपुर) को सह-अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।

चैयरमेन कुलदीप कुमार शर्मा का जन्म 26 अगस्त, 1956 को बीकानेर में नंदकिशोर शर्मा के यहां हुआ। उन्होंने वर्ष 1978 मे स्नातक एवं 1981 में विधि स्नातक की परीक्षा राजस्थान विश्वविधालय से प्राप्त की। वर्ष 1982 में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन करवाकर बीकानेर में वकालत शुरू की। वे मुख्यतः क्रिमिनल एवं मेट्रीमानियल के क्षेत्र में वकालत करते हैं। शर्मा वर्ष 2009 में बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रथम बार सदस्य चुने गये। 9 जनवरी 2010 से 11 दिसम्बर 2010 एवं 10 सितंबर 2013 से 12 अक्टूबर 2014 तक दो बार बारकौंसिल ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष रहे। शर्मा गरीबों के पैराकार के रूप में जाने जाते हैं। वे वर्ष 2005 एवं 2006 में बार संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं।
कुलदीप कुमार शर्मा ने अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यह विश्वास दिलाया कि वह प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के हितों एवं लाभार्थ हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे तथा सभी अधिवक्तओं के मान सम्मान को हमशा बनाये रखेंगे। उपाध्यक्ष इन्द्रराज चौधरी वर्ष 1981 में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन करवाकर जोधपुर में वकालत शुरू की तथा मुख्यतः रिट, क्रिमिनल, राजस्व एवं सर्विस के क्षेत्र मे वकालत करते हैं। चौधरी वर्ष 2018 में बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रथम बार सदस्य चुने गये। 12 अक्टूबर 2019 से 7 मार्च 2021 तक बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सह-अध्यक्ष रहे।
इन्द्रराज चौधरी ने उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यह विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग एवं राज्य भर के अधिवक्ताओं के सहयोग से, राज्य के अधिवक्ताओं के हितों एवं कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

सैयद शाहीद हसन, निवर्तमान चैयरमेन ने नवनिर्वाचित चैयरमेन कुलदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष इन्द्रराज चौधरी एवं सह अध्यक्ष रतन सिंह राव, सचिन आचार्य, रामप्रसाद सिंगारिया एवं हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार को शुभकामनाएं दी एवं उनके कार्यकाल में सहयोग करने हेतु सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके कार्यकाल में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा की गई गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। बार कौंसिल द्वारा अध्यक्ष को नई समितियों का गठन करने हेतु अधिकृत किया गया जिस पर अध्यक्ष द्वारा समितियों का गठन किया गया।

समितियां इस प्रकार हैं
1.कार्यकारिणी समिति – कुलदीप कुमार शर्मा अध्यक्ष, जगमाल सिंह चौधरी, सुशील कुमार शर्मा, संजय शर्मा, राजेश पंवार एवं सुनिल बेनीवाल सदस्य। विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेश चन्द्र श्रीमाली काॅ-चेयरमेन बार कौंसिल ऑफ इण्डिया एवं इन्द्रराज चौधरी उपाध्यक्ष।
2- पंजीयन समिति- डाॅ. सचिन आचार्य संयोजक एवं सदस्य डाॅ. महेश कुमार शर्मा व राजेश पंवार।
3- राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष न्यासी समिति- नवरंग सिंह चौधरी, चिरंजीलाल सैनी एवं हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार।
4- बार कौंसिल ऑफ इण्डिया एडवोकेटस वेलफेयर कमेटी- सुरेश चन्द्र श्रीमाली, जगमाल सिंह चौधरी एवं संजय शर्मा।

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान का वर्ष 2021-2022 का बजट साधारण सभा द्वारा पारित न होने तक दैनिक खर्चों हेतु अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा को अधिकृत किया गया। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में दैनिक महत्वपूर्ण आवश्यक कार्यों के लिए जगमाल सिंह चौधरी, सदस्य को अध्यक्ष द्वारा अधिकृत किया गया।

Similar Posts