कुड़ी थाना: दुष्कर्म मामले में जांच अधिकारी बदला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कुड़ी थाना: दुष्कर्म मामले में जांच अधिकारी बदला। शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में पूर्व थानाधिकारी हमीर सिंह और अधिवक्ता भरत सिंह के बीच हुई नोकझोंक के बाद रेप केस की जांच बदली गई है। अब इस मामले की जांच भगत की कोठी थाना के निरीक्षक राजीव भादू को सौंपी गई है। इस पूरी घटनाक्रम पर एडीसीपी पश्चिम आईपीएस रोशन मीणा ने खुद भगत कोठी थाने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
गौरतलब है कि कुड़ी भगतासनी थाना में वकील और पुलिस के बीच विवाद हो गया था। एडवोकेट भरत सिंह और उनकी पत्नी रेप पीडि़ता के बयान दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की वर्दी पहनने को लेकर वकील की थानाधिकारी हमीर सिंह से बहस हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने वकील के साथ बदसलूकी की थी। जिससे नाराज वकीलों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद कमिश्नर ओमप्रकाश ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी हमीर सिंह और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था।
इसके बाद केस की जांच बदली गई और अब इसकी जिम्मेदारी थानाधिकारी राजीव भादू को सौंपी गई है। इस प्रदर्शन और पुलिस के रवैये की वजह से हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। वकील एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर प्रशासन पर दबाव बनाया था।
