कुड़ी और लूणी पुलिस ने पकड़े अवैध बजरी से भरे दो डंपर

जोधपुर,कुड़ी और लूणी पुलिस ने पकड़े अवैध बजरी से भरे दो डंपर।कमिश्ररेट पुलिस ने बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाते हुए अवैध बजरी से भरे दो डंपरों को जब्त किया है। पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए है। पुलिस ने प्रेमनाथ व राणाराम नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें – लायन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल की नव निर्वाचित कार्यकारणी पदस्थापित

0 बोरानाडा नरेन्द्र सिंह सिंह देवड़ा के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए लूणी थानाधिकारी हुकम सिंह और कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। कुड़ी भगतासनी मय टीम द्वारा अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त कर राणाराम पुत्र पाबूराम विश्नोई निवासी कानावास का पाना डांगियावास को गिरफतार कर मुकदमा दर्ज किया गया और खाली डम्पर को कागजात के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया। इसी तरह प्रेमनाथ पुत्र देवानाथ जोगी निवासी कुडी गांव विवेक विहार को गिरफ्तार किया गया।