भारत को जानो प्रतियोगिता 2024- प्रश्न चरण संपन्न
भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का आयोजन
जोधपुर,भारत को जानो प्रतियोगिता 2024- प्रश्न चरण संपन्न।रविवार को भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रश्न मंच चरण माहेश्वरी भवन कमला नेहरू नगर में आयोजित किया गया।शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने स्वागत उद्भोदन दिया। उपाध्यक्ष आरपी शर्मा ने शाखा सदस्यों का परिचय कराया एवं बच्चों को फूलों की महत्ता बताई व उनके माध्यम से जीवन में ईमानदारी कैसे प्राप्त की जा सकती है उस पर सभी का ज्ञान वर्धन किया।
यह भी पढ़ें – ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दावा-300 रु.में मिल सकता है घरेलू गैस सिलेंडर
प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 112 विद्यार्थियों (56 कनिष्ठ वर्ग व 56 वरिष्ठ वर्ग) ने भाग लिया। इनमे से 6 विद्यालय एलिमिनेशन राउंड के बाद चयनित किये गए।इन विद्यालयों के छात्र,छात्राएं कनिष्ठ वर्ग (क्लास 6 से 8) तथा वरिष्ठ वर्ग (क्लास 9 से 12) अनुसार प्रश्न मंच प्रतियोगिता चरण में उत्साह से सम्मिलित हुए।
भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी कैलाश माथुर एवं सह प्रभारी जेपी माथुर ने उत्कृष्ट तरीके से प्रश्न मंच सेशन संचालित किया। सेशन संचालन में प्रांतीय पर्यवेक्षक प्रोफेसर सुनील परिहार ने भी योगदान देकर प्रश्न मंच को रुचिकर बनाया।
प्रान्त अध्यक्ष जेपी शर्मा,प्रांत कोषाध्यक्ष रामा किशन भूतड़ा,सेवा भारती के सत्यनारायण अग्रवाल, शाखा संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल,शाखा सलाहकार नेमराज मेहता एवं लालचंद पारख ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।उपाध्यक्ष आरपी शर्मा,कैलाश राज पुरोहित,कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता,सह सचिव दिनेश सेठिया,सुरेंद्र वैष्णव,एलएन शर्मा, अरुण गुप्ता,भँवर लाल जांगिड़, दिनेश राज मेहता,राजेंद्र सिंह सरा, सुनील शर्मा,सुरेश माथुर सहित शाखा के उपस्थित सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। मुख्य शाखा के डॉ प्रभात माथुर ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दी।
कनिष्ठ वर्ग का परिणाम
प्रथम- इंडिगो पब्लिक स्कूल,द्वितीय- भवानी आदर्श विद्या मंदिर।
वरिष्ठ वर्ग का परिणाम
प्रथम- भवानी आदर्श विद्या मंदिर,
द्वितीय- अग्रवाल जमना देवी सीनियर सेकंडरी बालिका स्कूल।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष जेपी शर्मा ने परिषद एवं भारत को जानो संस्कार प्रकल्प के विषय पर सारगर्भित तथा उपयोगी जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। शाखा सचिव डॉ दर्शन ग्रोवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। महिला प्रतिनिधि राजेश्वरी माथुर,शशि शर्मा, परमिंदर कौर सरा,किरण पारख ने कार्यक्रम में आए विधार्थियों के पंजीयन कार्य तथा कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण में सराहनीय सहयोग दिया।
इस क्रम में उल्लेखित है कि मारवाड़ शाखा द्वारा विद्यालय स्तरीय लिखित परीक्षा 31 अगस्त,2 सितम्बर एवं 14 सितम्बर को कुल 28 विद्यालयों में सफलता पूर्वक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में 1495 एवं कनिष्ठ वर्ग में 1555 सहित कुल 3050 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
प्रान्त स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर को पिंडवाड़ा में होगा,जिसमे प्रथम स्थान पर रहे छात्र और छात्राएं मारवाड़ शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रकल्प प्रभारी कैलाश चन्द्र माथुर ने दिनेश सेठिया,राजेश्वरी माथुर तथा जेपी माथुर शाखा के पूर्व सदस्य नरेश माथुर के साथ निरंतर बैठक कर इस प्रतियोगिता हेतु सुनियोजित तरीके से सभी आवश्यक व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरपी शर्मा व एलएन शर्मा,भँवर लाल जांगिड़ ने पूरा सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए शाखा परिवार की और से उनका आभार व्यक्त किया गया।