scooty-riding-youth-spit-on-father-and-son-while-walking-knifed-on-protest

हत्या के आरोपियों से चाकू और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

-युवक की हत्या का मामला

जोधपुर,शहर के सरदारपुरा सी रोड पर 18 फरवरी को हुई चाकूबाजी में मारे गए युवक की हत्या के आरोप में पकड़े गए युवकों से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी को बरामद किया है। आरोपी अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं। इनसे पूछताछ भी जारी है। आरोपियों से मौका तस्दीक करवाई गई है। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना में पंचोलिया नाडी हरिजन बस्ती निवासी संजय उर्फ कुकरी पुत्र कुंदन तेजी एवं उसके भाई रोहित तेजी को गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़िए- बाड़मेर में हत्या का फरार मुल्जिम चौखा मेें पकड़ा,हथियार बरामद

सनद रहे कि महावीर कॉम्पलैक्स रोड पर गत 18 फरवरी की रात को बाइक पर जा रहे चाचा भतीजा पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पहले थूका और बाद में सी रोड पर विवाद करते हुए चाकू से हमला किया। भजीजे के सामने चाचा को चाकू घोंपा गया। घायल की 28 फरवरी की देर रात में मौत हो गई। इधर आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने और बदमाशों की पहचान नहीं होने को लेकर परिजन एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए थे। चाकूबाजी में भोजावतों का बास सूरसागर निवासी गोविंद की मौत गई थी। वह अपने सात साल के भतीजे हिमांशु के साथ रातानाडा मंदिर गया था। वह 18 फरवरी की रात को मंदिर दर्शन कर लौट रहा था तब सरदारपुरा में महावीर कॉम्पलैक्स के निकट दो अलग अलग स्कूटी पर आए बदमाशों ने उसके भतीजे हिमांशु पर थूक दिया गया। थूकने के बाद विवाद होने पर गोविंद ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया। यहां सरदारपुरा सी रोड पर बदमाशों को रुकवाया गया और विवाद होने पर एक ने गोविंद को चाकू से वार कर घायल कर दिया था।

यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews