दो करोड़ का सोना खुर्दबुर्द,सोना लेने जयपुर भेजा था
-जयपुर तक पुलिस खंगाल रही फुटेज
-डिलीवरीमैन का कहना सोना गायब हुआ
जोधपुर,फलोदी के एक व्यापारी का दो करोड़ का सोना खुर्दबुर्द हो गया। उसने जोधपुर के एक व्यक्ति को सोना लेने जयपुर भेजा था। 31 सौ ग्राम सोना उसके पेंट पर बंधे बेल्ट के नीचे था। सोना कब और कैसे गायब हो गया उसे पता नहीं चला। पुलिस ने मामला संदिग्ध जान अब तफ्तीश आरंभ की है। जयपुर बस स्टेण्ड से लेकर सोना लेने वाले स्थान तक इसकी पड़ताल आरंभ की गई है। संदिग्ध डिलीवरी मैन से गहन पूछताछ जारी है। गायब हुए सोने की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रूपए है।
यह भी पढ़िए- किराया लेने गए मालिक पुत्र पर कैफे संचालक और स्टाफ ने की मारपीट
शास्त्रीनगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि घटना में नदी पार किले के पीछे रहने वाले जितेंद्र सोनी पुत्र किशोरीलाल सोनी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। उसका कहना है कि वह सोने चांदी का व्यापार करता है। सोना लेने की कई बार डिलीवरी लेने के लिए वह जोधपुर के मेड़ती गेट निवासी महेंद्र सिंह को भेजता था। वह पिछले साल डेढ़ साल से सोना लाने और ले जाने का काम करता है। 9 मई को उसे जयपुर में एक पार्टी से सोना लेने भेजा गया था। पार्टी ने उसे तीन किलो सौ ग्राम सोना दिया था, जहां पार्टी से व्यापारी जितेंद्र सोनी की बात हुई थी और सोना देने को बोल दिया गया था।
पूरी कहानी पढ़िए- रिटेल मेें सामान बेचने का झांसा देकर 9.45 लाख का माल हड़पा
9 मई की रात साढ़े 11 बजे महेंद्र सिंह सोना लेकर निजी बस जो आगारा जोधपुर बाइपास चलती है। उसमें सवार हुआ था। 10 मई की सुबह वह जोधपुर आया तब मालिक जितेंद्र सोनी ने उसे फोन पर बात की थी। तब कहा कि सोना नहीं है और गायब हो गया है। फिर साढ़े सात बजे फोन नहीं लगने पर व्यपारी जितेंद्र सोनी अपने परिचित को इसकी जानकारी दी।
जोधपुर में पड़ रही प्रचंड गर्मी के हालात जानिए- पारा 42 पार,शहरवासी पसीने से हलकान
एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि तीन किलो सौ ग्राम सोना एक एक किलो की बट्टी के रूप में था और सौ ग्राम सोना अलग से था। जो महेंद्र सिंह के अनुसार वह पेंट के बेल्ट के नीचे रखा गया था। पुलिस में मामला दर्ज होते ही हरकत मेें आई संदिग्ध महेंद्र सिंह से इसकी पड़ताल आरंभ की है। जयपुर जिस स्थान पर सोना लेन देन हुआ वहां के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले हैं। महेंद्रसिंह के साथ दो संदिग्ध पर्सन देखे गए हैं, मगर इस बारे में स्पष्ट तौर पर पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। फिलहाल इसमें गहन तफ्तीश चल रही है।
सिर्फ एक बार दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews