Doordrishti News Logo

खेड़ापा पुलिस ने अवैध डोडा चूरा पकड़ा,पिकअप जब्त आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),खेड़ापा पुलिस ने अवैध डोडा चूरा पकड़ा,पिकअप जब्त आरोपी गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेड़ापा इलाके के ग्राम बावड़ी से 98 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया है। तस्करी में उपयोग में ली गई पिकअप गाड़ी भी जब्त किया।

जिला विशेष टीम (डीएसटी) और खेड़ापा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद राइको की बासनी बावड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी मोहनराम पुत्र जोगा राम जाट को पकड़ा।

हार्डकोर अपराधी राहुल कच्छवाहा राजपासा के तहत निरुद्ध

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने घर से डोडा-पोस्त पिकअप गाड़ी में भरकर पास की बबूल की झाडय़िों में छिपा रखा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी से 98 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से जुड़ा नेटवर्क खंगाला जा रहा है।