जोधपुर, देश की आजादी के 74 वर्ष पूरे होने तथा 75 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खादी स्टॉल लगाई गई है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यह स्टॉल आम जनता के लिए 75 घन्टे खुली रहेगी।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार देश इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
इस उपलक्ष में भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत खादी को प्रोत्साहन देने के लिये देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 75 घन्टे के लिए खुलने वाली खादी स्टॉल लगाई गई है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई खादी स्टॉल 14 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक आम जनता के लिये खादी उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए खुली रहेगी।
ये भी पढें – प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक,19 अधिकारियों- कर्मचारियों को पुलिस पदक
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews