Doordrishti News Logo

मानसिक रूप से बीमार पहुंचा कायलाना पानी में कूद कर जान देने का प्रयास

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मानसिक रूप से बीमार पहुंचा कायलाना पानी में कूद कर जान देने का प्रयास। शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना में शुक्रवार की सुबह एक मानसिक बीमार युवक आत्महत्या के इरादे से पहुंचा। उसने पानी में छलांग लगाने का प्रयास किया। मगर सचेत गोताखोरों ने उसे तत्काल उसे पकड़ लिया। युवक को जान देने से बचा लिया गया। युवक फलोदी का रहने वाला है। बाद में उसके परिजन को सूचना देकर बुलाया गया।

अलग अलग स्थानों से छह दुपहिया वाहन चोरी

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 11 बजे एक इमरान नाम का एक शख्स कायलाना पर जान देने के इरादे से पहुंचा। उसने पानी में कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की थी। इस पर कायलाना चौकी के कांस्टेबल दिनेश सोढ़ा ने बाद में गोताखोरों तक सूचना दी। बाद में गोताखोर भरत चौधरी, अर्जुन,कानाराम,किशन आए उसे पानी में छलांग लगाते पीछे से पकड़ लिया। युवक को सुरक्षित कर लिया गया।

युवक फलोदी के इशरू का रहने वाला इमरान पुत्र बाबू खां है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जाती है। परिजन को सूचना देकर बुलाया गया है।