कथक नृत्य प्रशिक्षण 24 एवं बाल नाट्य शिविर 25 मई से
- अकादमी करेगी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
- राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक देंगे कत्थक और नाटक का प्रशिक्षण
- राज्य स्तरीय होंगे प्रशिक्षण शिविर
जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर द्वारा 24 मई से 12 जून तक बीस दिवसीय राज्य स्तरीय कथक नृत्य प्रशिक्षण शिविर टाउन हॉल आर्ट गैलेरी में व 25 मई से 8 जून तक पन्द्रह दिवसीय बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर अकादमी कार्यालय के क्राफ्रेंस हॉल में अयोजित किया जाएगा। कथक नृत्य प्रशिक्षण बालिकाओं और युवतियों को दो वर्गो में दिया जाएगा। 8 से 15 वर्ष एवं 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग तथा बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर में 8 से 15 वर्ष आयु के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- अजमेर के सिलोरी में होगी पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना
संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कथक नृत्य प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के लिए महुआ कृष्णदेव, दुबई को व बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर के लिए अभिषेक मुद्गल, जयपुर को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षकों के लिए कथक व बाल नाटकों पर प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इन दोनों विधाओं का प्रशिक्षण कथक का प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक एवं नाटक प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक दिया जायेगा।
अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि शिविर के अंत में प्रशिक्षणार्थी द्वारा मंच प्रस्तुति दी जायेगी तथा अकादमी की और से उन्हे प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।इच्छुक प्रशिक्षणार्थी निर्धारित प्रपत्र अकादमी की वेबसाईट http://rajasthansangeetnatakakademijodhpur.com/ से ऑनलाईन कर सकते हैं तथा अकादमी कार्यालय से कार्य दिवस में प्रातः 11 से 6.00 बजे तक निःशुल्क प्राप्त कर उन्हे दिनांक 23 मई 2023 तक जमा करवा सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews