कत्थक व बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर समारोह के साथ सम्पन्न
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के आयोजन
- महिला पीजी महाविद्यालय में हुआ समारोह
- अभिषेक मुद्गल निर्देशित नाटक ‘खानदान’ का मंचन
- प्रशिक्षणार्थियों को अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए
जोधपुर,शनिवार शाम को महिला पीजी महाविद्यालय के सभागार में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का कत्थक नृत्य एवं बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर समारोह के साथ सम्पन्न हो गया। बाल मन में छुपी प्रतिभा को तलाशने और तराशने के लिए अकादमी ने 24 मई से 12 जून तक कत्थक नृत्य और बाल नाट्य शिविर का आयोजन किया था। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रमेश बोराणा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा तथा अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश ने दीप प्रज्वलित तथा आदि नृतक नटराज प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर बोलेरो बिकने के झांसे में आया,गवां बैठा 94 हजार रुपए
इस अवसर पर रंगमंच के ख्यातिप्राप्त कलाकार व अभिनेता अभिषेक मुद्गल द्वारा निर्देशित नाटक “खानदान” का मंचन किया गया। प्रस्तुत नाटक में नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने आधुनिक मानव मन के लालच और लालसा को व्यंग्य एवं हास्य के माध्यम से बाखूबी रेखांकित किया। अभिषेक मुद्गल को हाल ही में नाट्य निर्देशन के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से नवाजा गया था। अगले चरण में बाल नर्तकों ने कत्थक की मनमोहक प्रस्तुति दी। सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं रंगकर्मी महुआ कृष्णदेव के मार्गदर्शन में भिन्न-भिन्न उम्र वर्ग ने गणेश परन एवं कालिया मर्दन कवित की प्रस्तुति दी। जयपुर घराने की विशेषता और विशुद्ध परंपरा को निभाते हुए थाट,उठान,परन,तोड़े तथा तिहाइयों के प्रदर्शन पर समूचा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
ये भी पढ़ें- विधायक मनीषा पंवार ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश बोराणा ने उभरते कलाकारों से कहा कि जीवन के सफर की इस आपधापी में नृत्य और नाटक बच्चों में आनंद और उत्सव पैदा करता है,साथ ही जीने की एक नई दिशा और सृजनात्मक शक्ति प्रदान करता है। समापन समारोह के अवसर पर शिविर के सभी प्रशिक्षणार्थियों को अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने पुष्पगुच्छ,शॉल व मोमेंटो प्रदान कर नृत्य एवं नाट्य गुरु महुआ कृष्णदेव तथा अभिषेक मुद्गल का सम्मान किया। सचिव डॉ.सूरजमल राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन नेमीचंद ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews