करणसिंह उचियारड़ा की माताजी लहर कंवर पंचतत्व में विलीन,बैकुंठी में उमड़ा जनसैलाब

जोधपुर(डीडीन्यूज),करणसिंह उचियारड़ा माताजी लहर कंवर पंचतत्व में विलीन,बैकुंठी में उमड़ा जनसैलाब। जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पीसीसी महासचिव,आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड कम्पनी के चैयरमैन व नाडोल आशापूरा माताजी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष करणसिंह उचियारड़ा व अर्जुनसिंह उचियारड़ा की माताजी लहरकंवर का शुक्रवार को निधन हो गया था। वे 86 वर्ष की थीं। शनिवार को उनके गाँव उचियारड़ा में उनका अन्तिम संस्कार किया गया।

करणसिंह उचियारड़ा की माताजी लहर कंवर के देवलोक गमन के उपरांत उचियारड़ा रावला में परंपरागत रूप से उनकी बैकुंठी सजाई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना,अंतिम दर्शन एवं समस्त धार्मिक विधियों के बाद उनकी बैकुंठ यात्रा संपन्न हुई।

माताजी लहर कंवर की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होते समय हजारों श्रद्धालुओं ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। उनके बेटे करणसिंह उचियारड़ा व अर्जुनसिंह उचियारड़ा ने मुखाग्नि दी। राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,प्रतिपक्ष नेता टिकाराम जूली,केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल,पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी,बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल,चुरू सांसद राहुल कस्वा,पाली विधायक भीमराज भाटी,भीनमाल विधायक डॉ.समरजीतसिंह,कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल,पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, एआईसीसी सचिव दिव्या मदेरणा,बाङमेर जैसलमेर पूर्व सांसद मानवेंद्रसिह जसोल,जोधपुर पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नो सहित कई कांग्रेस व भाजपा नेताओ ने ट्वीट कर करणसिंह उचियारड़ा की माताजी के निधन पर श्रद्धांजली अर्पित की।

एनएलयू व आईआईएसडी ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,राज्यमंत्री केके विश्नोई, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौङ, पाली विधायक भीमराज भाटी, आरटीडीसी पूर्व चैयरमैन धर्मेंद्रसिंह राठौड़,पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह सोलंकी,महापौर कुन्ती परिहार,लूणी पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई,पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्वराजसीको अध्यक्ष मेघराज लोहिया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान,नरेश जोशी, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, पीसीसी महासचिव भूराराम सिरवी, पीसीसी सचिव नरपत पन्नु,राजेश गहलोत,भोपालसिंह बङला,सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।