बिहार विधानसभा चुनाव में करणसिंह उचियारड़ा को सौंपी अहम जिम्मेदारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),बिहार विधान सभा चुनाव में करणसिंह उचियारड़ा को सौंपी अहम जिम्मेदारी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे करणसिंह उचियारड़ा को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक (Observer) नियुक्त किया है। एआईसीसी द्वारा यह जिम्मेदारी उन्हें उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए सौंपी गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 में जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे करणसिंह उचियारड़ा ने दिल्ली,पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान और जनसभाएं की थीं। इसके अतिरिक्त उन्हें हरियाणा, महाराष्ट्र,दिल्ली और राजस्थान उपचुनावों में भी पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने का अवसर मिला था।
जयपुर: एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग 8 की मौत
पार्टी की चुनावी रणनीति और जनसंपर्क अभियानों में उनके सक्रिय योगदान और प्रभावशाली कार्यशैली के चलते एआईसीसी ने अब उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति के बाद जोधपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर करणसिंह उचियारड़ा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
करणसिंह उचियारड़ा ने कहा कि एआईसीसी द्वारा मुझे बिहार विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह न केवल एक अवसर है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का संकल्प लेता हूँ। पार्टी नेतृत्व द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।