करण चौटाला और दोस्तों ने की कार चालक से मारपीट,कार के कांच फोड़े
- राजनेता के पौते और साथियों का हाथ होने का अंदेशा
- बीते रविवार अलसुबह की घटना
- अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
जोधपुर,(डीडीन्यूज) करण चौटाला और दोस्तों ने की कार चालक से मारपीट,कार के कांच फोड़े। शहर के निकट मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में गत सप्ताह एक गाड़ी चालक के साथ में कुछ लोगों ने साइड की बात को लेकर विवाद करने के साथ दो बार मारपीट की। गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और तोडफ़ोड़ की गई। घटना में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पौते और उसके साथियों का हाथ होना बताया जाता है।
यह भी पढ़ें – विद्यार्थियों को दी फोटो,रील्स मेकिंग और केस स्टडीज की जानकारी
मंडोर थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट हुई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है। पुलिस आरोपों के साथ अब जांच में जुटी है। बताया जाता है कि शराब के नशे के में स्थानीय चालक के साथ मारपीट की गई थी। जानकारी में सामने आया कि ओमप्रकाश चौटाला के पौते और उसके साथी जोधपुर में किसी परिचित के शादी समारोह में आए थे। चौटाला के पौते करण चौटाला को पुलिस नामजद कर तफ्तीश में जुटी है।
करण चौटाला है हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के मुखिया अभय चौटाला का बेटा है। करण चौटाला के साथ उसके दोस्त संदीप,जयदीप भी यहां पर आए थे। खुद करण चौटाला ने हाल ही में विधानसभा चुनाव सिरसा से लड़ा था और वह जिला परिषद सिरसा का पूर्व अध्यक्ष है। पुलिस ने अब इनको नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।
यह है मामला
बरकत कोलोनी फलोदी के मजीद खां और महेश फाफर ओटीसी रिसोर्ट से कार लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महेश की पत्नी को लेने जा रहे थे। तब रविवार की अलसुबह पौने पांच बजे के आस पास फुटवियर डिजाइनर कॉलेज के सामने उनके साथ मारपीट की गई थी। लोटने के बाद मंडोर क्षेत्र में पहुंचने पर फिर से आए मारपीट कर जान की धमकी दी थी। उनके इनोवा गाड़ी को बुरी तरह तोडफोड़ दिया गया। मामले एसआई अरूणा कुमारी जांच कर रही हैं।