खेजड़ली मेले में महिला के गले से कंठी चोरी,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),खेजड़ली मेले में महिला के गले से कंठी चोरी,केस दर्ज। शहर के निकट लूणी तहसील क्षेत्र के खेजड़ली गांव में 2 सितंबर को भरे गए मेले में एक महिला के गले से कंठी चोरी हो गई। अपने स्तर पर तलाश के बाद कंठी चोर का पता नहीं लगने पर अब लूणी थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

लूणी पुलिस ने बताया कि गुुढ़ा विश्रोईयान निवासी बाबूलाल पुत्र भागीरथ विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 2 सितंबर को उसकी माताजी खेजड़ली मेले में आई थी। तब भीड़ के बीच किसी शख्स ने गले से कंठी चुरा ली। लूणी पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।