कबाड़ी को पकड़ा देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),कबाड़ी को पकड़ा देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद। शहर की सदर कोतवाली पुलिस ने बागर चौक गोलनाडी रोड पर एक कबाड़ी को संदेह के आधार पर पकड़ा। उसकी तलाशी में देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को लेकर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया।
तेरे बेटे की आत्मा भटक रही है ऐसा बोलकर महिला वृद्धा के गहने लेकर चंपत
थानाधिकारी अनिल यादव रविवार को गोलनाडी रोड बागर चौक क्षेत्र में अंबेडकर पार्क के पास में गश्त पर थे। तब एक कबाड़ी संदिग्ध लगने पर उसे रोका और तलाशी ली गई। तब उसके पास में देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस पर आरोपी मानसागर महामंदिर शिवपुरी निवासी अनिल उर्फ अतुल पुत्र हरीश खटीक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वह आर्म्स कहां से लाया इस बारे में पूछताछ जारी है।
