अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय ट्रैप टीम में जोधपुर के जुनैद का चयन
68वीं नेशनल शॉटगन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिला अवसर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय ट्रैप टीम में जोधपुर के जुनैद का चयन। दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शॉटगन प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन करते हुए जोधपुर के प्रतिभाशाली निशानेबाज़ सैयद जुनैद ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय ट्रैप टीम के सेलेक्शन ट्रायल में स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि जुनैद की वर्षों की कठिन मेहनत,अनुशासन और अटूट आत्मविश्वास की मिसाल है।
जुनैद पिछले कई वर्षों से ट्रैप और डबल ट्रैप स्पर्धाओं में लगातार शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। खास बात यह है कि वे डबल ट्रैप इवेंट में पिछले तीन वर्षों से निरंतर पदक विजेता रहे हैं,जो उनकी तकनीकी उत्कृष्टता और मानसिक मजबूती को दर्शाता है। पिछले तीन वर्षों से राजस्थान टीम के स्थायी सदस्य के रूप में जुनैद ने राष्ट्रीय मंच पर राज्य का परचम लहराया है और हर प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण पदक दिलाए हैं। उनका यह चयन केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि राजस्थान के उभरते शूटिंग टैलेंट की राष्ट्रीय पहचान भी है।
बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाईज यूनियन बैठक शनिवार को
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि जुनैद में वह क्षमता और परिपक्वता है,जो उन्हें निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला मजबूत दावेदार बनाती है। उनका चयन ट्रायल तक पहुँचना राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है। साधना,संयम और निरंतरता सफलता की कुंजी हैं।जुनैद की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। खेल संगठनों,प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए आशा जताई है कि वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगे को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।
