न्यायाधीश गर्ग ने किया मंदिर में वाटर कूलर का शुभारंभ

जोधपुर,न्यायाधीश गर्ग ने किया मंदिर में वाटर कूलर का शुभारंभ।शहर के पावटा क्षेत्र में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज गर्ग ने ठंडे पानी के वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें – बेटिकट यात्रियों से जुलाई में 53 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला

अधिवक्ता रामकिशोर बिश्नोई धोरू ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता बस्तीचंद्र आर भंसाली की पत्नी कुसुम भंसाली व पुत्र मनोज भंसाली पूर्व कर्मचारी राजस्थान हाईकोर्ट,जोधपुर की स्मृति में भंसाली परिवार द्वारा ठंडे पानी का वाटर कूलर हनवंत गार्डन पावटा बी रोड के पास स्थित मंदिर में भेंट किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश गर्ग ने कहा कि मनुष्य को सदैव प्राणी जगत की सेवा,नेक एंव पुण्य काम समय-समय पर करते रहना चाहिए। यही मानव जीवन का धर्म है।

इस अवसर पर अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत,मनमोहन कर्णावट,नारायण लाल जांगिड़,रामेश्वर गहलोत,रमेश कुमावत,अधिवक्ता सुनीत भंसाली, प्रदीप वर्मा,जालम विकास समिति के अध्यक्ष बहादुर मेहता,अधिवक्ता धर्मेंद्र सुराणा व राजकुमार गौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।